राजनांदगांव। कांग्रेस कमेटी शहर दक्षिण ब्लॉक के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने अपने एक जारी बयान में कहा कि केंद्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार और छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नीत भाजपा सरकार जनहित के हर मोर्चे पर फेल साबित हो रहे हैं। कांग्रेस के द्वारा लगातार जनहित में मुद्दा उठा जाने से भाजपा संगठन और पार्टी की धड़कन बढ़ जाती है। इन दिनों इनकी धड़कन और तेज हो गई है, क्योंकि जनहित के मुद्दों को कांग्रेस जोर-शोर से उठा रही है। खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे के तर्ज पर विपक्ष के किसी नेता को जेल भिजवा रही है, तो किसी को किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रही है। कुछ दिन पहले कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई गई है।
श्री जैन ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इतना तो सत्य है कि देश की प्रबुद्ध जनता की नजरों में गिर चुकी है। देश की जनता महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है। केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, तब देश के प्रमुख अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, उस समय महंगाई ऐसी अनाप-शनाप नहीं थी। नियंत्रण में थी भाजपा सरकार के पास महंगाई नियंत्रण के लिए योजना ही नहीं है। सरकार को डर है कि आगामी त्रि-स्तरीय पंचायती राज चुनाव और नगरी निकाय चुनाव के परिणाम भाजपा के खिलाफ जाएंगे, इसलिए बहानेबाजी करके टालते जा रही है। छत्तीसगढ़ में समर्थन दर पर धान खरीदी योजना में भी भाजपा सरकार की असफलता दिखाई दे रही है। किसान खुद को ठगा महसूस कर रहा है। सोसाइटी में बंफर लिमिट से ज्यादा धान हो गया है और धान ऊपार्जन केंद्रों में धान उठाने में शासन-प्रशासन के पसीना छूट रहा हैं। किसान एक मुश्त भुगतान नहीं होने से नाराज है। भाजपा ने चुनाव के समय किसानों को एक मुश्त भुगतान का झूठा वादा किया था, जिसके चक्कर में किसान आ गए अब उन्हें एकमुस्त भुगतान नहीं किया जा रहा है। भूपेश बघेल नीत कांग्रेस सरकार ने किसानों को समर्थन दर पर धान 2500 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचाकर किसान हित में बड़ा निर्णय लिया था, उसी की नकल करते हुए भाजपा ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की घोषणा कर सरकार तो बना ली, अब देने में टालमटोल कर रही है। सरकारी दफ्तरों पर भी कोई काम नहीं हो रहा है एक-एक काम के लिए जनता को चक्कर काटना पड़ रहा है, बेरोजगारों को भी रोजगार के लिए भाजपा सरकार में लगातार चक्कर काटना पड़ रहा है, जिसका खामियाजा साय सरकार को आने वाले चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)