मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा की। समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आम जनता की समस्याओं को ध्यान से सुनने के साथ राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने सीमांकन, डायवर्सन, अविवादित, विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, त्रुटि सुधार, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों, वन अधिकार पट्टा, आदि सभी राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेकर निराकरण प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को राजस्व प्रकरणों की निराकरण हेतु किसी भी स्थिति में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, विशेषकर पटवारियों और राजस्व अमले की बैठक आयोजित करें। बैठक में कार्यों की गुणवत्ता सुधारने, दस्तावेजों के सही अद्यतन सुनिश्चित करने और कार्यों को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की जाए। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे इस प्रक्रिया को प्राथमिकता के साथ पूरा करें।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि जनहित के मामलों में तेजी लाने के लिए समर्पण और सजगता आवश्यक है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित सभी राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)