राजनांदगांव। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसाद निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता कार्यक्रम 15 जनवरी 2025 तक संचालित है। जिसके तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ाने एवं डूप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य 5 जनवरी 2025 तक मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है।
इस संबंध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि जिनके द्वारा मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ाया गया है वे अपने नजदीकी मतदान केन्द्र में जाकर नाम जोड़ा ले। साथ ही वे युवक-युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे अपना नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में दर्ज कराये, ताकि वे विभिन्न चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंे। उन्होंने पार्षदों से भी अपील करते हुये कहा है कि अपने अपने वार्ड के पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं डूप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने कार्य निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर 5 जनवरी 2025 तक पूर्ण कर लेवे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)