चिखली वार्ड नंबर 6 से सन्नी वर्मा की प्रबल दावेदारी

शेयर करें...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के आम चुनाव के तारतम्य में जिले के सभी नगरीय निकायों के पार्षद पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया जिला पंचायत के सभागार में गुरुवार 19 दिसंबर को संपन्न हुई। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अब पार्षद चुनाव लड़ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ना तय हो गया है, जिसमें इस बार चिखली वार्ड नंबर 6 ओबीसी पुरूष आरक्षित घोषित किया हुआ है। इसी कड़ी में सन्नी वर्मा ने अपनी प्रबल दावेदारी भाजपा से की है।
श्री वर्मा राजनांदगाव के चिखली वार्ड नंबर 6 मे ऐसे तो कई उम्मीदवार है, जो अपनी दिली इच्छा व्यक्त कर रहे है। पार्षद चुनाव लड़ने की फिर चाहे वो कोई भी राजनीतिक पार्टी से हो, पर एक नाम लोगों की दिली इच्छा से निकल रहा है। वार्ड नंबर 6 के निवासरत, चिखली चौक के हरी कृष्णा डेयरी बेकरी के संचालक सन्नी वर्मा का जो की अपने मिलनसार और व्यावहारिक प्रवृत्ति के लिए जाने जाते है। धार्मिक हो या सार्वजानिक कार्य या लोगों की मदद के लिए वे हमेशा तत्पर और तैयार रहते है। बच्चे, युवा वर्ग या बुजुर्ग वर्ग के लोग हो अपनी अच्छी व्यावहारिक छवि के कारण उन्होंने कम उम्र में लोगों के दिलों में जगह बनाई है, जिसके चलते क्षेत्र के निवासरत लोगों की दिली इच्छा है कि वे पार्षद चुनाव लड़े और लोगों की जो जन समस्या है, उनका निराकरण करें, उनसे क्षेत्रवासियों ने बहुत से उम्मीदें लगायी हुई है और लोगों का कहना है कि उनकी दावेदारी प्रबल है, वे चुनाव लड़े और उनकी जीत की दिशा अभी से लोगों के मन से नजर आ रही है।
श्री वर्मा वार्ड में सभी कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। साथ ही वार्ड के लोगों के साथ अच्छा मधुर व्यवहार है, इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा ताल-मेल हैं। चिखली वार्ड नंबर 6 की जनता में श्री वर्मा की दावेदारी से खुशी की लहर दौड़ गई है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)