अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर पुलिस ने की कार्यवाही

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में गांवों में होने वाले मंडई-मेला एवं आने वाले नववर्ष में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे क्षेत्र में शांति व्यस्था बनाये रखने हेतु सतत अभियान के तहत दिनांक 29 दिसंबर 2024 को चौकी चिखली में आम जनता की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों पर अंकुश लगाने हेतु पेट्रोलिंग कार्यवाही किया जा रहा है। दौरान अभियान के तहत् शंकरपुर चौक, मोची मोहल्ला के पास राहगीरों के साथ झगड़ा-विवाद कर अशांति फैला रहे बदमाश नितेश तुरकने पिता सेवक तुरकने, उम्र-23 साल, साकिन-शंकरपुर, मोची मोहल्ला, वार्ड नंबर-7, ओपी चिखली, जो की चाकूबाजी के प्रकरण में जमानत पर है। छबिलाल उर्फ राजू देवांगन पिता दिनेश देवांगन, उम्र-28 साल, साकिन-शंकरपुर, गौरीनगर हनुमान मंदिर के पास अकारण आने-जाने वाले लोगों को गाली-गलौच कर मोहल्ले में अशांति फैलाने वाले बदमाश अंकित जॉन पिता स्व. राजेश जॉन, उम्र-27 साल, साकिन-गौरीनगर आदर्श स्कूल के पास, शांतिनगर में शराब के नशे में अपने माता-पिता से विवाद कर मोहल्ले में अशांति फैलाने वाले अनावेदक अभिषेक मानिकपुरी पिता रमेशदास मानिकपुरी, उम्र-26 साल, साकिन-शांति नगर, रामनगर में पुलिस की मुखबिरी करते हो कहकर वाद-विवाद कर मोहल्ले में अशांति फैलाने वाले अनावेदक संतराम बारे पिता स्व. परदेशी राम बारे, उम्र-21 साल, साकिन-रामनगर, वार्ड नंबर-08, ओपी-चिखली के विरूद्ध धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर मान. न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टंडन, प्रधान आरक्षक अरूण कुमार नेताम, समारू राम सर्पा, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक मनोज जैन, सुनील बैरागी, नागेश्वर साहू, मोरध्वज देशलहरे, महिला आरक्षक गायत्री साहू एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)