राजनांदगांव। बल्देवप्रसाद मिश्र स्कूल ग्राउंड में एक दिवसीय ओपन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें राजनांदगांव नगर के आठ दिग्गज टीमों ने हिस्सा लिया। पूरा मैच बहुत ही रोमांचक भरा रहा। पूरे मैच के दौरान मैदान में हजारों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंडी के पूर्व अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सेन, उद्यमी बसंत चितलांग्या, राजू डागा, पीयूष चितलांग्या उपस्थित थे।
यह टूनामेंट कुरूक्षेत्र इलेवन और द बिग ग्रीन इलेवन के मध्य रहा। बहुत ही रोमांचक फायनल मैच को फाइनली द बिग ग्रीन ने जीता और प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ द टूनामेंट स्वर्णिग सिंह राजपूत, बेस्ट बेट्समैन आशीष जैन, बेस्ट फील्डर शशांक सोनी रहे। प्रथम इनाम स्वर्गीय श्रीकिसन चितलांग्या की स्मृति दिया गया। फायनल मैच में कमेंट्रेटर मुकेश मोजेस रहे।
आयोजन में मार्गदर्शन अनुराज श्रीवास्तव, दुर्गेश साहू, आशीष साहू, संरक्षक इकबाल झाडूदिया, अध्यक्ष पिंकेश्वर साहू, उपाध्यक्ष कनक साहू, सचिव लुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, विशेष सहयोग करण यादव, लिकेश साहू, भूपेश साहू, उमेश साहू, दीपक साहू, संजीव साहू, छोटू साहू, नीतीश यादव, अमर साहू, शोभा साहू, आशीष बंसोड़, नितेश साहू, शिवा साहू, साहिल, अमर साहू, निक्कू साहू और भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)