राजनांदगांव। निगम सीमाक्षेत्र अंतर्गत 51 वार्डो में विकास की गंगा बहाने विधायनसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कल 27 दिसम्बर को 11 बजे पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में नगर निगम द्वारा आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में 2370 लाख रूपये की सौगात देंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के वन, जलवायु परिवर्तन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप सहित सांसद संतोष पाण्डे, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता व नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु तथा जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेगे।
भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा शहर विकास के लिये करोडो रूपये की राशि स्वीकृत की गयी, जिसके तहत 1004.34 लाख रूपये अधोसंरचना मद अंतर्गत 42 मार्गो के डामरीकरण, 596.80 लाख रूपये अधोसंरचना एवं पर्यावरण निधि अंतर्गत 68 कार्य में रोड नाली एवं अन्य कार्य, 206.77 लाख रूपये 15वें वित्त आयोग के ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन अंतर्गत 16 एसएलआरएम सेंटर के विकास एवं शहर में अन्य कार्य के लिये तथा 505.53 लाख रूपये स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत 73 शौचालयों का जीर्णोद्धार इस प्रकार 2313.44 लाख रूपये प्रदान किये जिसका भूमिपूजन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा कल किया जायेगा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इसी प्रकार 56.50 लाख रूपये शासन द्वारा विधायक, सांसद निधि अंतर्गत प्रदत्त राशि से वार्ड नं. 2, 29, 37, 38, 44 व 45 में सामुदायिक भवन व मंच का निर्माण किया गया, जिसका लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने कल दिनांक 27 दिसंबर को 11 बजे पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं तथा अधिकारियों व कर्मचारियों से उपस्थिति की अपील की है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)