शासन की गलत नीतियों के खिलाफ बसपा और जोगी कांग्रेस हुई एकजुट, खोला मोर्चा

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस भर्ती में हो रहे खुलेआम भ्रष्टाचार, बेरोजगारों के साथ हो रहे अन्याय, आबकारी विभाग के ट्रांसफर का खेल, आंगनबाड़ियों की लगातार हो रही दुर्दशा, आरटीओ ऑफिस में लंबे समय से चल रही कमीशनखोरी और प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा से बेदखल हो वंचितों के अधिकारों की रक्षा के लिए और पीड़ितों को न्याय दिलाने बहुजन समाज पार्टी और जोगी कांग्रेस ने एकस्वर में सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया, यदि भर्राशाही का यह आलम रहा तो सरकार को घेरने सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ने की भी चेतावनी दी है।
जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शमसूल आलम व बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने एक स्वर में कहा कि, पुलिस भर्ती में भ्रष्टाचार का खुलेआम खेल खेला जा रहा था, इसकी भनक प्रशासन को तब लगी जब लगातार चल रहे भ्रष्टाचार से आहत होकर इस एक अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। आनन-फानन में सरकार भर्ती प्रक्रिया बीच में ही रद्द करनी पड़ी। पुलिस भर्ती में जिन भी अभ्यर्थियों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक नुकसान हुआ, सरकार उसकी तुरन्त भरपाई करें। अभ्यर्थियों को त्वरित रूप से न्याय दिलाने जांच की कार्यवाही, राज्य टीम से न कराकर, केंद्रीय जांच एजेंसीयों से जांच कराई जाये और मामले में जो भी दोषी पाये जाएं उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाये। साथ ही विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को रोक पाने में नाकाम रहने के चलते, गृह मंत्री विजय शर्मा को, नैतिकता के नाते तत्काल अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदेश की जनता को किन-किन परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, इससे सरकार को कोई सरोकार नहीं है। इस अनदेखी का खामियाजा उन्हें आने वाले नगर निकाय चुनाव में निश्चित रूप से चुकाना पड़ेगा। आंगनबाड़ी के लिए सरकार के पास खुद का भवन और जगह नहीं है, सामाजिक भवनों और धार्मिक स्थलों के लिए जगह और पैसा दोनो है, लेकिन शिक्षा के लिए उनके पास कोई जगह नहीं है। आधी से ज्यादा आंगनबाड़ी निजी घरों में संचालित हो रही है, जिसका किराया कम होने की वजह से इन केंद्रों मे ठीक से बिजली, पानी और शौचालय तक की सुविधा नहीं है, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नाममात्र की छुट्टियां और न्यूनतम वेतन दिया दिया जाता है।
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और कर्तव्य-न्याय-भागीदारी आंदोलन के संयोजक शिवशंकर सिंह ने बताया कि, आरटीओ आफिस के रमाकांत और केशव द्वारा ऑफिसर के साथ मिलकर दिनभर में लाखों रुपये की बंदरबाट की जा रही है। कमीशनखोरी और अवैध वसूली का कारोबार चलाया जा रहा है, सभी सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों के कक्ष और मेजों पर कैमरा लगाए जाये और उनकी उनके परिवार की चल-अचल संपत्तियों की जांच की जाये।
वहीं जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शमसुल आलम ने आबकारी विभाग में हो रही गड़बड़ी और दुकान के लोकेशन आफिसर रजत दुबे के कर्मचारियों के ट्रांसफर की गड़बड़ी में भी गंभीर आरोप लगाते हुये और पुलिस भर्ती की जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग की है। इतना ही उन्हें यह भी सीधा आरोप लगाया है कि, महतारी वंदन योजना में एकमात्र सनी लियोन के खाते में ही नहीं, लाखों लोगों के खाते में फर्जी तरीके से पैसो के ट्रांसफर हो रहे हैं। दोनों ही दलों के प्रमुखों ने सरकार को सख्त लहजे में चेताया है कि, अगर उनकी मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं हुई तो, सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई संयुक्त रूप से लड़ी जाएगी और जिला कार्यालय का घेराव पहले चरण में और दूसरे चरण में विधानसभा और संसद का घेराव किया जायेगा और त्रि-स्तरीय चुनाव का वहिष्कार किया जाएगा। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी व जोगी कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)