राजनांदगांव। ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोम्हाटोला के आश्रित ग्राम बुन्देलीकला में आयोजित लोकार्पण समारोह नवीन भवनों का विधिवत पूजन कर रिबन-फीता काटकर लोकार्पण किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अतिरिक्त कक्ष 16.20 लाख, प्राथमिक शाला में शेड निर्माण 05 लाख, सामुदायिक भवन 6.50 लाख, सामुदायिक भवन 5 लाख, सामुदायिक भवन 3 लाख का लोकार्पण क्षेत्र के विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के मुख्य अतिथि के संपन्न हुआ।
समस्त ग्रामीण और शाला परिवार में बहुत ही खुशी का माहौल बना रहा। डोंगरगढ़ विधायक एवं अन्य अतिथियों के आगमन पर राउत नाचा से स्वागत कर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया। विधायक हर्षिता बघेल ने लोगों के मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिये। कार्यक्रम में विधायक के अलावा पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू, सरपंच खिलेश्वरी साहू, पंच अजय वर्मा ने अपने सभा को संबोधित किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच रेंगाकठेरा भागवत वर्मा, गंभीर साहू, तेजस्वी वर्मा, लेखराम साहू, सचिव त्रिदेव निर्मलकर सहित पंचायत प्रतिनिधि ग्रामवासी उपस्थित रहे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)