पशु तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण में दिनांक 25 दिसंबर 2024 की सुबह गस्त दौरान मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति सफेद रंग के पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 24-बी 0132 में अवैध रूप से मवेशी जिला बालोद छत्तीसगढ़ से काकोड़ी, जिला-गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) के बूचड़खाना क्रूरता पूर्वक ले जा रहा है, जिसकी सूचना पर थाना गैंदाटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मातेखेड़ा के पास नाकेबंदी कर उक्त पिकअप वाहन को रोकने पर आरोपी द्वारा पशु तस्करी करते पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तस्करी करने वाले वाहन चालक संजू कुमार पिता पुनाराम, उम्र-25 वर्ष, निवासी ग्राम-भरनाभाट, थाना-देवरी, जिला-बालोद को एवं तस्करी करवाने वाले आरोपी विश्राम कुमार सोनकर पिता स्व. गुहरी राम सोनकर, उम्र-45 वर्ष, निवासी ग्राम-भरनाभाट, थाना-देवरी, जिला-बालोद के द्वारा अपराध करना पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, सहायक उप निरीक्षक मेघनाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक केदारनाथ चंद्रवंशी, आरक्षक मोहित कुमार साहू, श्रवण कुमार पैकरा एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)