राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा के दिशा-निर्देश में विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा मनाया गया।
पखवाड़ा के अंतर्गत एचआईवी एड्स विषय पर जन-जागरूकता हेतु दिनांक 14.12.2024, दिन शनिवार को रंगोली, भाषण, पोस्टर एवं नाटक का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रशिक्षणार्थियों ने एड्स विषय पर जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाएं, जिसे महाविद्यालय में प्रदर्शित किया गया। तत्पश्चात एचआईवी एड्स माहवारी के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक एवं प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)