राजनांदगांव। राष्ट्रीय महिला शतरंज टूर्नामेंट में कर्नाटक की आरुषि सेवरिन ने विजेता का खिताब हासिल किया। पांच दिनों तक कुल 9 राउंड में खेली गई इस राष्ट्रीय स्पर्धा में आरुषि (8 अंक) ने पहले राउंड से ही अपनी बढ़त को बरकरार रखा। दूसरा स्थान झारखंड की नाविका जायसवाल (7 अंक) ने हासिल किया, वहीं छत्तीसगढ़ की जैस केसरवानी (7 अंक) ने तीसरे स्थान पर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
इसी के साथ स्थानीय अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा एवं जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस पांच दिवसीय ऑल इंडिया स्मार्ट गर्ल्स ओपन फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट का समापन हो गया।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि भावना बोहरा विधायक पंडरिया तथा अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने विजेता आरुषि को ट्रॉफी एवं 21 हजार नगद राशि, द्वितीय स्थान पर रही नाविका जायसवाल को ट्रॉफी एवं 15,000 नगद राशि तथा तीसरे स्थान पर रही छत्तीसगढ़ की जेस केसरवानी को ट्रॉफी एवं 9000 रुपए नगद राशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी तरह चौथा पुरस्कार श्रुति सरकार पश्चिम बंगाल ट्रॉफी एवं 7000 रूपये पांचवा इसीका मडके छत्तीसगढ़ मोमेंटो एवं एवं 5000 रूपये नगद राशि प्रदान की गई। छठवें से दसवें स्थान पर रहने वाली खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं 2000 नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई, जिसके नाम क्रमशः इस प्रकार है। हिमानी देवांगन छत्तीसगढ, अंजुम परवीन छत्तीसगढ़, असिका पांडे छत्तीसगढ़, अलुपूला हरिप्रिया तेलंगाना एवं परी तिवारी छत्तीसगढ़।
मुख्य अतिथि भावना बोहरा ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के माध्यम से शतरंज को नई ऊंचाई प्रदान की है। विनोद राठी एवं उनकी टीम को इसका श्रेय जाता है। उन्होंने कहा कि सीखने के लिए किसी भी प्रकार से उम्र की पाबंदी नहीं है। खुशी की बात है कि नन्ही बालिकाएं शतरंज के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखार रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि इस टूर्नामेंट से राजनांदगांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा से मन एवं मैदान दोनों जितने का प्रयास करें, इससे पहले अपने स्वागत उद्बोधन में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शरद अग्रवाल में कहा कि ऐसे आयोजनों के लिए हम आगे भी तत्पर रहेंगे। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ललित भंसाली ने कहा कि उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास सफल रहा।
मीडिया प्रभारी संजय अग्रवाल ने बताया कि विविध आयु समूहों के तहत विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। यह टूर्नामेंट ईनाम वह आयोजन की दृष्टि से अब तक का सर्वश्रेष्ठ कहा जा सकता है।
मंच पर विशिष्ट अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री किरण अग्रवाल, प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी, समाजसेवी विनोद लोहिया, प्रेमचंद गोलछा, सन्नी बैद, अग्रवाल सभा के निवृत्तमान अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, संयोजक प्रशांत गुप्ता, अशोक अग्रवालए आलोक बिंदल भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन संजय अग्रवाल एवं शतरंज प्रशिक्षक शेख लतीफ ने किया। आभार प्रदर्शन अग्रवाल सभा के सचिव आलोक बिंदल ने किया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)