राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के समाजशास्त्र विभाग में प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के निर्देशन में दिनांक 11.12.2024 को सामाजिक अनुसंधान विषय पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा, विशेष अतिथि के रूप में राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष विभागाध्यक्ष सुश्री आबेदा बेगम तथा मुख्य वक्ता श्रीमती उमा आडिल सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र, शासकीय खूबचंद बघेल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई, दुर्ग उपस्थित थे।
समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. उषा सोनवानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सामाजिक अनुसंधान जो नई घटनाओं की खोज या घटनाओं के बीच संबंधों की जांच करना है। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष सुश्री आबेदा बेगम ने सामाजिक अनुसंधान के महत्व को बताया। कु. गीता साहू जनभागीदारी व्याख्याता समाजशास्त्र ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया।
मुख्य वक्ता श्रीमती उमा आडिल ने सामाजिक अनुसंधान को पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को अनुसंधान प्रविधियों के विशेषताओं महत्व उद्देश्य और समाज में जुड़ी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश इसके अलावा नई घटनाओं की खोज या घटनाओं के बीच संबंधों की जांच के बारे में बताया। जिसमें समाजशास्त्र छात्रसंघ के पदाधिकारी एवं एमए प्रथम सेमेस्टर, एमए तृतीय सेमेस्टर की सभी छात्राएं उपस्थित थी।
कार्यक्रम के अंत में सुरेन्द्र पटले अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया और धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)