लोकल ट्रेन के चपेट में आने से बाघ घायल

शेयर करें...

राजनांदगांव। मुंबई-हावड़ा पटरी पर महाराष्ट्र के गोबरवाही-डोंगरीबुजुर्ग रेल्वे स्टेशन के बीच एक बाघ लोकल ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे में बाघ की पूंछ पटरी पर मिली, वहीं बाघ के हादसे से पहले पटरी के किनारे आराम फरमाते और पटरी पर बैठने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई।
घायल बाघ शुक्रवार को तुमसर रोड-तिरोडी डेमू गाड़ी क्रमांक 07811 तुमसर-तिरौडी पैसेंजर की चपेट में आ गया था। बाद में उसे वन विभाग और रेल्वे की टीम ने रेस्क्यू कर उसे इलाज के लिए नागपुर पहुंचाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे महाराष्ट्र के नागपुर मंडल अंतर्गत गोबरवाही-डोंगरीबुजुर्ग स्टेशन के बीच तुमसर रोड़.तिरोड़ी डेमू गाड़ी क्रमांक 07811 तुमसर-तिरौड़ी पैसेंजर से एक बाघ टकराकर घायल हो गया। पैसेंजर ट्रेन से बाघ के टकराकर घायल होने की सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
रेस्क्यू अभियान में रेल और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाघ का रेस्क्यू किया और उसे उपचार के लिए नागपुर भिजवाया। उक्त घटना से रेल यातायात सुबह लगभग 5.40 बजे से दोपहर एक बजे तक रेल यातायात बाधित रहा। वहीं बाघ के घायल होने की सूचना पर आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थ पर पहुंचे, जिन्हें सम्हालने रेल्वे पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के चिकित्सक द्वारा बाघ को बेहोश करने के बाद रेल पथ की पुश ट्रॉली से उक्त घायल बाघ को रेल्वे स्टेशन डोंगरीबुजुर्ग लाया गया और यहां से उसे गिरेवाड़ा नागपुर रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया, जहां बाघ का प्रारंभिक उपचार किया गया।

Comments (0)
Add Comment