राजनांदगांव। 11 नवंबर को शिव कुमार ढीमर पिता कमलेश ढीमर, उम्र-20 साल, निवासी चौखड़िया पारा, थाना-बसंतपुर, जिला-राजनांदगांव का थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.11.2024 को 3 बजे शिव कुमार ढीमर अपने दोस्तों प्रताप ढीमर, नरसिंग ढीमर, छोटू ढीमर, नरेंद्र यादव के साथ सभी लोग ऑक्सीजोन में घुमने गये थे, तभी शाम को आसपास घुमने के बाद ऑक्सीजोन के एक किनारे पर सभी दोस्त शाम को 17.30 बजे खड़े थे, तभी ऑक्सीजोन के अंदर से 8-10 लड़के पार्टी मनाकर अपने-अपने स्कूटी से इन लोग जहां पर खड़े थे, वहीं पर आकर विक्की यादव ने नरसिंग ढीमर से बीडी-सिगरेट मांगने लगा तो नरसिंग ढीमर ने बोला कि मेरे पास बीडी-सिगरेट नहीं है, बोलने पर विक्की यादव व उनके 3-4 साथी के साथ मिलकर मां-बहन की गाली-गुफ्तार करते हुए अपने पास रखे हुए चाकू नुमा औजार को निकालकर नरसिंग ढीमर को जान से मारने की नियत से बांये कमर पर चोट पहुंचाया, उसे देखकर शिव कुमार ढीम छुड़ाने गया तो विक्की यादव के 3-4 दोस्त ने एक राय होकर अपने पास रखे चाकू नुमा औजार से शिव कुमार ढीमर बांये पैर के जांघ तथा कमर के ऊपर और हाथ में चोट पहुंचाया है। रिपेार्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन में फरार आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने हेतु निर्देश देने पर थाना बसंतपुर प्रभारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा तत्काल टीम गठित कर फरार आरोपियों की पता-तलाश सरगर्मी से किया जाकर आरोपीगण शुभम सौदागर पिता विनोद सौदागर, उम्र-19 वर्ष, निवासी मोतीपुर, वार्ड नंबर-3, ओपी चिखली, थाना-कोतवाली, विक्की नेवारे पिता राजेश नेवारे, उम्र 20 वर्ष, निवासी-गौरी नगर, गली नंबर-1, ओपी चिखली, थाना-कोतवाली, रोहित देवांगन पिता राम अवतार देवांगन, उम्र 20 वर्ष, निवासी-शंकरपुर, शारदा चौक, ओपी-चिखली, थाना-कोतवाली, हिरेन्द्र यादव पिता रवि यादव, उम्र-22 वर्ष, निवासी शंकरपुर, रविदास मार्ग, ओपी-चिखली, चेतन कश्यप पिता संतोष कश्यप, उम्र-19 वर्ष, निवासी-राम नगर, हनुमान मंदिर के पास, वार्ड नंबर-8, ओपी चिखली को त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस हिरासत में लेकर मेमोरण्डम कथन एवं पुछताछ किया जाने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए बिडी-सिगरेट नहीं देने की बात पर प्राणघातक हमला कर हत्या का प्रयास करना बताये। आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं चाकू जप्त किया गया है। आरोपीगण को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। एक नाबालिक आरोपी जो घटना में सम्मिलित था को शादीवर्दी में अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपीगणों के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया। जिसे प्रारूप नियम धारा 8 (1) 8 (5) के तहत नाबालिक के विरूध फार्म भरा गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, सउनि गोवर्धन देशमुख, बी 9 पेट्रोलिंग पार्टी महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू, लक्की पैकरा, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, राजेश परिहार, आरक्षक अतहर अली, आदित्य सोलंकी, राजेश बंदेशवर की भूमिका सराहनीय रही।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)