राजनांदगांव। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा मेला का आयोजन किया जा रहा है। मोहारा मेला स्थल का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निरीक्षण कर मेला स्थल में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य में प्रवेश द्वार, मंच, रोड निर्माण कार्य पूर्ण करने के अलावा बिजली पानी सफाई संबंधी आवश्यक सेवा मुहैय्या कराने तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किये।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा से कहा कि शासन द्वारा स्वीकृत राशि से मोहारा मेला स्थल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, चूंकि अगले सप्ताह पुन्नी मेला का आयोजन होना है, उसके पूर्व मंच निर्माण, रोड निर्माण व प्रवेश द्वार निर्माण पूर्ण करें तथा अन्य कार्य मे तेजी लावे। प्रवेश द्वार में मोहारा पुन्नी मेला प्रवेश द्वार अंकित करे, कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि मोहारा मेला की प्रसिद्धि वर्षो से है, जहां आस्था का सैलाब उमडता है, इसे ध्यान में रखते हुये शासन की मंशानुरूप सौंदर्यीकरण कार्य करना है, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न हो, तकनीकी अधिकारी प्रतिदिन मानिटरिंग कर कार्य पूर्ण करावे। उन्होंने कहा कि मेला में अन्य आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि मोहारा मेला स्थल सौंदर्यीकरण कार्य जन भावनाओं के अनुरूप हो इसके सभी कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों से कहा कि मेला स्थल में समुचित साफ सफाई हो, इसके अलावा नदी की ओर बेरिकेटिंग करें, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, मेला स्थल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, स्थल में लगे पोल के अलावा आवश्यकता अनुसार अन्य स्थानों पर लाईट लगावे, जिससे संपूर्ण मेला स्थल प्रकाशित हो तथा पेयजल के लिये पाईप लाईन विस्तार कर स्टेन पोस्ट लगावे व मोबाईल टायलेट की व्यवस्था करें। मेला परिसर में दुकानें रोड के दोनों ओर लगाया जावे, इस आधार पर ले-आउट करें। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से सम्पादित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि मेले के दौरान जल सयंत्रगृह में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के प्रवेश न करें, पेयजल जैसे अति आवश्यक सेवा में लापरवाही न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये, संबधित अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगे, मेला स्थल में कोई कमी न हो तथा किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसका भी ध्यान रखा जाये। निरीक्षण के दौरान श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष डीसी जैन, पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति सहित प्र. सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू व ठेकेदार उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)