महापौर हेमा देशमुख पहुंची मोती तालाब, छठ पर्व की दी बधाई

शेयर करें...

राजनांदगांव। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख मोती तालाब पहंुच कर छठ व्रत रखने वाले महिलाओं व पुरूषों को छठ पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि संतान की दीर्धायु व परिवार की खुशहाली एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना को लेकर मनाये जाने वाले इस त्यौहार पर मैं आप सभी के परिवारों की खुशहाली के लिये सूर्यदेव से प्रार्थना करती हूॅ और इस त्यौहार को प्रतिवर्ष इसी प्रकार उमंग व उल्लास के साथ मनाये जाने की आप लोगों से अपील करती हूं।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि आस्था के इस महापर्व के तीसरे दिन गुरूवार को डुबते हुये सूर्य को अर्ध्य देने आज बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष मोती तालाब में उपस्थित हुये है, और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्ध्य देकर 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ते है। उन्होंने कहा कि कठिन व्रत वाले इस पर्व के लिये लोगों में उत्साह है और बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोग पूजा-अर्चना कर रहे है। उन्होंने उपस्थितजनों को पुनः इस पर्व पर अपनी शुभकामना दी।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment