कलेक्टर जनदर्शन में 8 आवेदन प्राप्त, समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

शेयर करें...

मोहला। कलेक्टर एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 08 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के विकासखंड चौकी अंतर्गत ग्राम मिरचे निवासी माधुरी ने प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम शामिल करने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार माडिंगपिडिंग धेनु के समस्त ग्रामवासियों ने घास भूमि को आबादी घोषित करने संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार पाउरखेड़ा ठाकुर पारा के समस्त ग्राम वासियों ने पेयजल आपूर्ति बंद होने के कारण नई बोर खनन कराने के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत जक्के के नागरिकों ने भूमिगत जल संरक्षण विकास कार्य योजना में जोड़ने के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार जिले के अन्य आवेदको ने अपने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगायी है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment