कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत किया गया पौधरोपण

शेयर करें...

राजनांदगांव। कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव प्रक्षेत्र सुरगी परिसर में एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के अध्यक्ष सचिन बघेल, कोमल सिंह राजपूत, सांसद प्रतिनिधि बिसेसर साहू, सरपंच आनंद साहू, चंद्रकृत साहू परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को पेड़ लगाकर अपनी मां और धरती मां के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं धरती के भविष्य को सुरक्षित रखना है। अतिथियों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत फलदार व फूलदार उद्यानिकी पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गुंजन झा, श्रीमती अंजली घृतलहरे, मनीष सिंह, आशीष शुक्ला, जितेन्द्र मेश्राम, श्रीमती मंजूलता मेरावी, किसान संगवारी, कृषक, एवं स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment