नवा बिहान के तहत सायबर एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक

शेयर करें...

राजनांदगांव। 5 से 19 अक्टूबर 2024 तक संपूर्ण राजनांदगांव जिले में शासन के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नवा बिहान के तहत सायबर जागरूकता एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को सायबर सेल पुलिस एवं दिग्विजय कॉलेज सायबर वारियर्स राजनांदगांव द्वारा डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण के पास में 4000 दर्शनार्थियों को नुक्कड नाटक के माध्यम से, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा ग्राम बाकल में 50 ग्रामीणों को, थाना लालबाग पुलिस द्वारा ग्राम पेंड्री में 70 ग्रामीणों को, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा ग्राम अर्सीटोला में 200 ग्रामिणों को, थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा ग्राम जोशीलमती साप्ताहिक बजार में चौपाल लगाकर 60 ग्रामीणों को, थाना सोमनी पुलिस द्वारा ग्राम सोमनी साप्ताहिक बाजार में 120 ग्रामीणों को, थाना छुरिया पुलिस द्वारा ग्राम गोपालपुर में 70 ग्रामीणों को, थाना घुमका पुलिस द्वारा ग्राम बोटेपार सप्ताहिक बाजार में 140 ग्रामीणों को, पुलिस चौकी सुरगी द्वारा ग्राम पार्रीखुर्द में 65 ग्रामीणों को, चिखली पुलिस द्वारा ग्राम अचानकपुर भाठापारा में 100 ग्रामीणों को, सुकुलदैहान पुलिस द्वारा सुकुलदैहान एवं ग्राम पंचायत भवन बागतरई में 80 ग्रामीणों को, चिचोला पुलिस द्वारा चिचोला साप्ताहिक बाजार में 110 ग्रामीणों को सायबर अवेयरनेस एवं नशा मुक्ति पाम्पलेट वितरण कर बढ़ते साइबर क्राईम के बारे में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करने के संबंध में सोशल मीडिया में अनजान लोगों को रियल लाईफ में सत्यापन किये बिना उनका फ्रेंडशीप रिम्ेस्ट एक्सेप्ट न करने, सोशल मीडिया में सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करने, सोशल मीडिया में पोस्ट थर्ड पार्टी एप्स, लिंक अंजान से न जुड़ने, सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी न शेयर करने मजबूत पासवर्ड बनाने, बेवजह झूठे खबरों, लोगों को गुमराह करने से संबंधित फारवर्डेड मैसेज या पोस्ट को बिना सत्यता के सोशल मीडिया में न शेयर करने, व्हाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि में प्राईवेसी सेटिंगए टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने हेतु, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक कर सायबर पोर्टल या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने हेतु कहा गया।
साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत जानकारी देकर नारकोटिक्स-ड्रग्स-अवैध नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में उपस्थित सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से समझाते हुये कहा कि नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है, बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है, इसलिये नशे से दूर रहने हेतु समझाईश दी गई और आसपास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु कहा गया।
इस प्रकार सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के चौथा दिवस दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को ष्नवा बिहान के तहत जिले में सायबर जागरूकता एवं नशे के विरूद्ध 5065 ग्रामीणों को राजनांदगांव पुलिस द्वारा जागरूक किया गया।
साथ ही हाट-बाजार व सर्वजनकि जगहों तथा डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शनार्थियों को 4460 पाम्पलेट वितरण कर चस्पा किया गया।
थाना कोतवाली क्षेत्र के बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट राजनांदगांव में सायबर वालेंटियर राजनांदगांव विनय साहू द्वारा स्कूली बच्चों को सायबर जागरूकता चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित बच्चों द्वारा सायबर सुरक्षा हेतु बहुत ही सुंदर ढंग से चित्रों के माध्यम से चित्रित कर लोगों को सायबर अपराध से बचने के लिये जागरूक किया गया। सायबर सुरक्षा संबंधित चित्रो को उत्कृष्ट प्रदर्शित करने वाले बच्चों को पुरस्कार से पुरस्कृत कर उपस्थित लोगों को सायबर सुरक्षा के संबंध में सायबर वालेंटियर विनय साहू द्वारा जागरूक किया गया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment