जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की साधारण सभा की बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर

शेयर करें...

मोहला। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की साधारण सभा की बैठक कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिले के प्रमुख अधिकारी और सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया। यह निर्णय क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि रक्त की आवश्यकता के समय बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। रेड क्रॉस मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए आवश्यक मानव संसाधन की व्यवस्था पर भी बैठक में गहन चर्चा की गई। इसके लिए डीएमएफ (जिला खनिज निधि) और साडा (विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण) से प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया, ताकि मोबाइल यूनिट के लिए जरूरी स्टाफ और अन्य व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में स्वास्थ्य शिविरों के महत्व पर भी जोर दिया गया। स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने और सामुदायिक स्वास्थ्य के स्तर को सुधारने के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन आवश्यक माना गया है। इसके लिए रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शिविरों के आयोजन की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यता अभियान को और अधिक व्यापक बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को सोसाइटी से जोडऩे और समाज सेवा के कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यता अभियान का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के लोग रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़कर मानव सेवा के कार्यों में योगदान दें। बैठक में डॉ. एस. आर. मांडवी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीकांत दुबे सहायक आयुक्त, श्री फत्तेराम कोसरिया जिला शिक्षा अधिकारी, श्री संजय जैन, डॉ. जी.के. जोशी, श्रीमती बिसन देवांगन, श्रीमती लता साहू, श्री योगेश खंडेलवाल, श्री लक्ष्मीकांत सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए, जिन पर गंभीरता से विचार किया गया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment