मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक

शेयर करें...

मोहला। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र सिंह पाटले ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। मतदान केंद्रों के संबंध में निर्धारित न्यूनतम दूरी एवं अधिकतम मतदाता संख्या के अनुरूप मतदान केंद्र स्थापित किया जा रहा है। मतदान केंद्रों के युक्तिकरण किए जाने हेतु निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त हुआ है। उपरोक्त निर्देश के परिपालन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला-मानपुर में मतदान केंद्रों को युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव के संबंध में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से चर्चा किया गया। विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर के अंतर्गत किसी भी मतदान केंद्र के परिवर्तन के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। बैठक में भारतीय जनता पार्टी से जिला अध्यक्ष श्री खोरबहरा राम यादव, मंडल अध्यक्ष श्री रतनलाल तारम, जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरजीत सिंह ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी से श्री छबिलाल माहेश्वरी, भारतीय जनता पार्टी से श्री रमेश हिड़ामे, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्रीमति मीना मांझी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment