प्रधानमंत्री आवास योजना ने रामबाई के सपनों का दिया आशियाना, चेहरे पर लौटी मुस्कान

शेयर करें...

मोहला। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के विकासखण्ड मानपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मानपुर में निवासरत श्रीमती रामबाई पति स्व.श्री बाधि राम जो कि अत्यंत गरीब परीवार की है। पति के देहांत उपरांत मानसिक रूप से टूटी हुई थी, घर में पालन पोषण करने वाले कोई नही था। जिससे इनकी दैनिक स्थिति बहुत ही खराब हो गया था। वह रोजी मजदूरी तथा मनरेगा में काम करके अपने जीवन यापन करती है। पक्का मकान नही होने के कारण कच्चे मकान से बारिश के दिनों में छत से पानी टपकने के चलते उन्हें बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्राम सभा के दौरान उन्हें पता चला की 2019-20 की सर्वे सूची में उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्राीमण) के तहत आवास स्वीकृत हुआ है। यह जानकर वह अन्यंत प्रशन्न हुई, और उनके चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्रथम किशत कि राशि प्राप्त होने के पर उन्होंने आवास बनाना शुरु किया। महिला समुह से कुछ राशि मदद में लेकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया। श्रीमती रामबाई ने शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास मिलने से वह बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों का अपना आशियाना होने का सपना साकार हो रहा है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment