गणेश पर्व एवं आगामी त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए शहर के भीड़भाड़ एवं आउटर क्षेत्रों पर पुलिस पेट्रोलिंग किया गया

शेयर करें...

राजनांदगांव। गणेश पर्व एवं आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए राजनांदगांव शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आप्स) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली, लालबाग, बसंतपुर, चौकी चिखली प्रभारी द्वारा अपने दल-बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों के भीड़भाड़ वाले जगहों में भीड़ होने की संभावना को देखते हुए शहर के अंदर एवं आउटर में असामाजिक तत्वों को चेक कर संदिग्धों लोगों से पूछताछ किया गया। गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाशों पर सतत् निगाह रखते हुये पुलिस पेट्रोलियम किया गया, जिससे असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना रहेगा और आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। साथ ही थाना डोंगरगांव, घुमका एवं पुलिस चौकी सुरगी, सुकुलदैहान पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग किया गया। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment