ढाबा में बैठाकर पिला रहे थे शराब, 2 ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्यवाही

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में गणेश उत्सव पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु असामाजिक तत्वों के खिलाफ सतत अभियान कार्यवाही किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ढाबा बैठाकर शराब पिला रहे ढाबा संचालकों योगेश गोस्वामी पिता मनोज गोस्वामी, उम्र 30 साल, पता-हमारा ढाबा देवादा, थाना सेमनी, राजा धरमानी पिता विनोद धरमानी, केजीएन ढाबा देवादा, थाना सोमनी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36 (सी) के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार अभियान कार्यवाही में हमारा पेट्रोल पंप के पास देवादा में सार्वजनिक स्थान पर पर शराब का सेवन कर रहे वरूण शूर पिता विक्रम शूर, निवासी उमरकोटी, सनसिटी, थाना-नेवई, जिला-दुर्ग, हेमान चावडा पिता स्व. सुरेश कुमार चावडा, उम्र 25 साल, निवासी-सेक्टर 06 मटर 05बी, सड़क 81, थाना भिलाई नगर, जिला-दुर्ग, तामेश्वर देशमुख पिता घनाराम देशमुख, उम्र 19 साल, निवासी चंदखुरी, थाना पुलगांव, जिला-दुर्ग, नीलमणी पिता सुखनंदन नेताम, उम्र 23 साल, निवासी चंदखुरी, आबादीपारा, थाना पुलगांव, जिला-दुर्ग के विरूद्ध धारा 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। इसी तरह का सतत अभियान कार्यवाही जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि जलालुददीन खान, आरक्षक मनोज ठाकुर, सहबाज सिद्धिकी, विनोद महिलांगे का सराहनीय भूमिका व महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment