खैरागढ़ नगर में गणेश उत्सव आयोजन में शांति व्यवस्था हेतु लिया गया गणेश उत्सव समितियों की मीटिंग

शेयर करें...

खैरागढ़। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, जिला-केसीजी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में गणेश उत्सव के मद्देनजर शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु दिनांक 07.09.2024 को थाना-खैरागढ़ में एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर साहू एवं एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले की उपस्थिति में खैरागढ़ शहर के सभी गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की शांति समिति की मीटिंग लिया गया। बैठक में कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण करने गणेश जी प्रतिमा की सुरक्षा हेतु वॉलेटिर्य कार्यक्रम संपन्न होने तक रखने, डीजे साउंड का उपयोग नियमानुसार अनुमति पश्चात ही निर्धारित डेसीबल में समय-सीमा में करने, बारिश के मद्देनजर प्रतिमा के बचाव की व्यवस्था, गणेश पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पंडाल में फायर इग्विस्टर व रेत की बाल्टी रखने, गणेश पंडाल आम रोड में नहीं बनाने पार्किग की व्यवस्था रखने, पंडाल हेतु बिजली कनेक्शन संबंधित विभाग से लेने एवं खुले बिजली तारों को टेपिंग करने, गणेश झांकी हेतु सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने, गणेश पंडाल में कोई भी व्यक्ति नशा कर उपस्थित नहीं रहने, किसी भी प्रकार से धार्मिक भावना आहत न हो विशेष ध्यान रखने आदि दिशा-निर्देश दिया गया। मीटिंग में सीएमओ खैरागढ़ प्रमोद शुक्ला, थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे, आयश बोनी, संदीप सिंह ठाकुर सहित सभी गणेश समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं पत्रकार-मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment