राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत उल्लास साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लास साक्षरता रथ जिले के सभी विकासखंडों में भ्रमण करेंगी और नागरिकों को साक्षरता के लिए जागरूक करेगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा अनुशंसित समाज में सभी के लिए शिक्षा पर केंद्र प्रायोजित योजना उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम लागू किया गया है। इस योजना के पांच घटक अर्थात् बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावहारिक कौशल, सतत शिक्षा है। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रति जनमानस का ध्यान आकर्षित करने एवं सभी वर्गों के बीच जागरूकता के लिए 1 सितम्बर से 8 सितंबर 2024 तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम सप्ताह भर चलने वाले साक्षरता अभियान की गतिविधियों की एक श्रृंखला है। यह आयोजन जिला, ब्लॉक, नगरीय तथा ग्राम पंचायत के साथ-साथ सभी शैक्षणिक संस्थानों में किया जा रहा है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)