ग्रामों में फेरी लगाने वाले 07 संदिग्धों को किया गया थाना तलब, सभी से पूछताछ कर लिया गया फिंगर प्रिंट

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा जिले में हो रहे लगातार चोरी की घटना की रोकथाम के लिए अभियान के तहत दिनांक 31/08/2024 को थाना प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व पर थाना लालबाग स्टाफ जुर्म जरायम पतासाजी ग्राम भ्रमण पेट्रोलिग पर देहात की ओर रवाना हुआ था, जो गांव में फेरी कर सामान बेचने वाले संदिग्धों सेबू पिता रोजन, मुक्तार पिता कल्लू, सकलैन मुस्ताख पिता इबरार, मुअफजल पिता इवरार, मुकिम पिता वाहीद सभी निवासी जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश, बब्लू पिता हमदानी, मो० नसीर पिता नूर मोहम्मद दोनो निवासी इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश को पुछताछ कर आधार कार्ड लिया गया एवं थाना तलब किया जाकर सभी संदिग्धों का फिगर प्रिंट लिया गया। संदिग्धों का पृथक से निवास ग्राम की थाना में जानकारी भेजकर इनकी अपराधिक रिकार्ड/चरित्र के संबंध में जानकारी लिया जावेगा।

Comments (0)
Add Comment