कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक जनदर्शन में जनसामान्य की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों एवं जनसामान्य से मुलाकात कर उनकी शिकायतें एवं समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर अग्रवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को जनदर्शन में शासन की योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री अग्रवाल को आज जनदर्शन में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम डीलापहरी के दिव्यांग कुमार वर्मा और ग्राम जोगीदल्ली के दिव्यांग ठाकुर राम निर्मलकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए आवेदन किया। इसी तरह ग्राम पेटेश्री निवासी गणेश निषाद ने पेंशन योजना से लाभान्वित करने कहा। कौरिनभांठा निवासी श्रीमती संगीता मेश्राम ने राशन कार्ड से नाम विलोपित करने के लिए आवेदन किया। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम केसली निवासी महावीर कलार ने ऋण पुस्तिका बनाने तथा ग्राम मेढ़ा निवासी संतोष कुमार चक्रधारी ने सीमांकन कराने के लिए आवेदन किया। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम गातापार निवासी तीजु सोनकर ने मुर्गीपालन और श्रीमती देवबती सोनकर ने बकरी पालन के लिए सहयोग राशि प्रदाय के लिए आवेदन किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment