परीक्षा परिणाम को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन को अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

शेयर करें...

राजनांदगांव। ज्ञात हो की शासकीय महंत राजा दिग्विजय दास महाविद्यालय में बीए, बीएससी के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा को दो माह से अधिक समय व्यतीत हो चुका है, परंतु परीक्षा के परिणामों की घोषणा अब तक नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में छात्रों में संशय व अफरा-तफरी का माहौल है। महाविद्यालय में विद्यार्थी रिजल्ट की घोषणा समय पर नहीं होने से महाविद्यालय के विद्यार्थी भविष्य की तैयारी में बाधा आने के कारण परेशान हो रहे हैं। उपरोक्त ज्वलंत समस्या के दृष्टिगत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राजनांदगांव के नगर मंत्री अक्षत श्रीवास्तव ने महाविद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते हुए छात्र हित में उपरोक्त परीक्षा परिणाम की जल्द से जल्द घोषणा करने की मांग की।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment