जाट समाज की महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ मनाया तीज का त्यौहार

शेयर करें...

राजनांदगांव। बीते रविवार को जाट समाज की महिलाओं ने तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। इस त्यौहार को मनाते समय सभी महिलाएं पूरे रीती-रिवाज के साथ सज-धजकर अपनी संस्कृति का अनूठा परिचय दे रही थी। सभी के चेहरे पर उत्साह देखते ही बन रहा था। सावन के महीने में इस हरियाली तीज को मनाने की बरसो पुरानी परंपरा है। विगत 2 वर्षों से राजनांदगांव में श्रीमती संगीता बाल्यान के निज निवास जीवन कॉलोनी में बड़ी धूमधाम से ही यह पर्व मनाया जाता रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेत्री श्रीमती पूनम शर्मा (जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा राजनांदगांव) की उपस्थिति में मनाया गया। विशिष्ट अतिथियों में वार्ड क्रमांक 45 रामकृष्ण वार्ड के पार्षद गगन आईच की धर्मपत्नी अधिवक्ता श्रीमती शांभवी गगन आईच सहित अन्य महिलाओं ने झूला झूलकर अपनी संस्कृति का परिचय दिया। मां पाताल भैरवी मंदिर परिसर के पास यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर श्रीमती कृष्णा डबास, सुनीता वर्मा, मंजूषा मुंडेल, पूनम सिंह, पूनम हुड्डा, सरिता मलिक, लीला चौधरी, श्रीमती सिंगला, निर्मल मोर, सीमा मोर, श्रीमती कृष्णा एवं संगीता बाल्यान आदि महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment