अंजोरा जलाशय पर प्रशासन अब तक मौन क्यों : तुलदास साहू

शेयर करें...

राजनांदगांव। क्षेत्रीय जनपद अंजोरा तुलदास साहू ने बयान जारी कर बताया कि अंजोरा जलाशय 2 जो राजनांदगांव के अंतर्गत आता है, उनका मत्स्य का आवंटन दुर्ग से किया जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है, जब अविभाजित दुर्ग में बांध का निर्माण हुआ था, राजनांदगांव जिला निर्माण के बाद बांध राजनांदगांव के अंतर्गत है, लेकिन आज तक बांध का मत्स्य का कार्यवाही राजनांदगांव के अंतर्गत नहीं हुआ है। जनपद सदस्य तुलदास ने प्रशासन से 7 दिवस में कार्यवाही न होने पर चक्काजाम की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा अगर उचित कार्यवाही न होने पर पूरी जवाबदारी प्रशासन ही होंगी।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment