जनसमस्या निवारण शिविर में प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड के अलावा बिजली पानी की समस्या संबंधी आवेदन

शेयर करें...

राजनांदगांव। वार्डवासियों की समस्या का निराकरण वार्ड में ही करने जनसमस्या निवारण शिविर वार्डो में लगातार जारी है। शिविर में जहां बिजली, पानी सफाई, निर्माण कार्य तथा राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने आवेदन प्राप्त हो रहा है। वहीं वार्ड के लोग श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने भी आवेदन कर रहे है। आवेदकों को श्रमिक, आधार एवं आयुष्मान कार्ड वार्ड में ही बनाकर दिया जा रहा है। आज सिविल लाईन स्थित आम्बेडकर भवन में वार्ड नं. 16, 17 व 18 के लिये आयोजित शिविर में मांग के 67 एवं शिकायत के 3 कुल 70 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 7 आवेदन का शिविर में ही निराकरण किया गया तथा 8 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण भी कराये।
आज आम्बेडकर भवन सिविल लाईन में वार्ड नं. 16, 17 व 18 के लिये आयोजित शिविर में 70 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें जल विभाग के पाईप लाईन विस्तार के लिये 3 प्रकरण आवेदन, राशन कार्ड के लिये 7 आवेदन में 3 नाम जोडने, 3 नये राशन कार्ड बनाने व 1 एपीएल से बीपीएल कार्ड बनाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुये। इसी प्रकार स्वयं की भूमि में आवास निर्माण के लिये 32, पट्टा वितरण के लिये 4, तुलसीपुर में नाली सफाई के 1, तुलसीपुर के खंभों में लाईट लगाने 3, शहरी आजीविका मिशन के तहत 10 हजार रूपये ऋण के लिये 1, महिला बाल विकास संबंधी 2 आवेदन प्राप्त हुये तथा नाली व सडक निर्माण की मांग के लिये 10 आवेदन प्राप्त हुये। इसके अलावा श्रमिक कार्ड पंजीयन 3, आधार कार्ड पंजीयन 2 तथा आयुष्मान कार्ड के 2 प्रकरणों का शिविर में ही निराकरण किया गया तथा मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से 8 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
आज के शिविर में नेताप्रतिपक्ष किशुन यदु, वरष्ठि पार्षद शिव वर्मा तथा टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा उपस्थित होकर सभी आवेदनों का निराकरण करने शिविर में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किये तथा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा अंतर्गत वार्डो में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर शासन की योजना का लाभ लेने तथा अपनी समस्याओं का निराकरण करने वार्डवासियों से अपील किये।
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा अंतर्गत कल 2 अगस्त को रेवाडीह स्कूल, सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 20, 21 व 22 के लिये तथा 3 अगस्त को गोड़वाना समाज भवन आरके नगर चौक में वार्ड नं. 19, 23, 44 व 45 के लिये प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर में शिविर प्रभारी अधिकारी उपायुक्त मोबिन अली, सहित समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता अनूप पाण्डे के अलावा विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment