जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ चौकीदार विजय कुमार उजवने को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

शेयर करें...

राजनांदगांव। जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव में पदस्थ चौकीदार विजय कुमार उजवने को आज उनके सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उन्हें शाल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रभारी अधिकारी उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक ने उनके स्वस्थ, सुदीर्घ एवं मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव में लगभग 20 वर्षों से अपनी अमूल्य सेवाएं दी हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद वे सपरिवार खुशहाल रहें और आगे भी इसी ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए अपने पारिवारिक जिम्मेदारी को निभाते रहें। उन्होंने कहा कि पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। उन्होंने स्नेहभाव के साथ सभी को पानी पिलाने का कार्य किया। श्री उजवने ने हमेशा कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन के साथ अपने दायित्वों को निभाया है और हमेशा समय पर कार्यालय खोलने के साथ ही अन्य जिम्मेदारी निभाई है। कोविड-19 वैश्विक महामारी संक्रमण के समय एवं विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन दौरान अपना विशेष योगदान दिया है।
उप संचालक जनसंपर्क सुरेन्द्र शुक्ल ने विजय कुमार उजवने के स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री उजवने ने हमेशा तत्परता एवं सक्रियता से अपना दायित्व निभाते हुए समय पर कार्यालय खोलने, समाचार पत्रों को व्यवस्थित करने, पानी पिलाने, प्रचार-प्रसार एवं अन्य कार्यालयीन कार्यों एवं जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाया है। चौकीदार विजय कुमार उजवने ने बताया कि वे वर्ष 2004 से जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव में पदस्थ है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर समन्वय से कार्य किया है और शासकीय सेवा का यह सफर अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि राज्य परिवहन विभाग से जनसंपर्क में प्रतिनियुक्ति पर आए थे और यहां समाचार पत्रों को व्यवस्थित करना, पेपर कटिंग करना सीखे। कार्यालय में सभी का सहयोग मिला। इस अवसर पर सहायक सूचना अधिकारी प्रवीण रंगारी, सहायक ग्रेड-1 विदेशी लाल परजा, सहायक ग्रेड-3 आनंद सागर चतुर्वेदी, भृत्य भूपेन्द्र साहू सहित जिला समन्वयक सूर्यकांत चंद्राकर, कम्प्यूटर ऑपरेटर पुरूषोत्तम देवांगन, फोटोग्राफर शिव साहू, वाहन चालक तरूण समरित उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Comments (0)
Add Comment