इंटरसेप्टर वाहन से 38 वाहनों पर कार्यवाही कर 24700 रूपये वसूला जुर्माना

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, सउनि येनलाल चंद्राकर, कुंजलाल साहू, कमल किशोर श्रीवास्तव, थानेश्वर प्रसाद बांधव एवं यातायात टीम द्वारा को पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा आबंटित नये इंटरसेप्टर वाहन से नेशनल हाईवे पर ओव्हर स्पीड, सीट बेल्ट, प्रेशर हार्न एवं पुलिस अधिकारी के आदेश के अवहेलना पर कुल 38 वाहनों पर कार्यवाही कर 24700 रूपये जुर्माना वसूला गया। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इंटरसेप्टर वाहन की मदद से अब यातायात पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही करेंगी। यातायात पुलिस की आम लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, ओव्हर स्पीड एवं शराब सेवन कर वाहन न चलाएं। नियंत्रित गति में वाहन चलाये एवं सुरक्षित रहें।

Comments (0)
Add Comment