ई-रिक्शा, ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने दी गई समझाईश

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, सउनि कुंजलाल साहू, शरद मसीह, येनलाल चंद्राकर की उपस्थिति में शहर में यातायात का दबाव, ट्रैफिक जाम एवं प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर ई-रिक्शा, ऑटो चालकों का यातायात कार्यालय, राजनांदगांव में मीटिंग लिया गया। जिसमें समस्त ई-रिक्शा, ऑटो चालकों को यूनिक नंबर लिखवाने, यातायात नियमों का पालन करने, चौक-चौराहों व बाजार के अंदर बेतरतीब वाहन नहीं खड़ी करने, क्षमता से अधिक सवारी नहीं बिठाने, शहर में निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहन पार्किंग करने, प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन नहीं चलाने, चालक के बगल में सवारी नहीं बिठाने, रेड सिग्नल जंप नहीं करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन संबंधी संपूर्ण दस्तावेज पूर्ण कराने हिदायत दिया गया। साथ ही नये कानून के संबंध में ई-रिक्शा, ऑटो चालकों को बताया गया। यातायात पुलिस राजनांदगांव की सभी वाहन चालकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, सड़क दुर्घटना से बचे एवं सुरक्षित रहें।

Comments (0)
Add Comment