एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत निगम आयुक्त ने अपनी माताजी के सम्मान में बरगद, पीपल व नीम का पौधा रोपा

शेयर करें...

राजनांदगांव। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण के दिन पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। देश सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में अभियान के तहत लोग एक पेड़ अपनी मॉ के नाम लगाने उत्साह दिखा रहे है। इसी कड़ी में आज निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने अपनी माताजी के सम्मान में आयुक्त निवास में अपनी माताजी के साथ परिवार वालों की उपस्थिति में बरगद, पीपल एवं नीम का पौधा लगाया। उन्होंने शहरवासियों से इस अभियान में जुड़ शहर में हरियाली लाने अपनी मां के साथ या माताजी की स्मृति में पौधरोपण करने अपील की है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि जैसे बरगद व पीपल का पेड़ वर्षो तक हमें सहारा देते है। उक्त पेड़ ऑक्सीजन व छाया देने के साथ-साथ धार्मिक आस्था का प्रतीक भी है, उसी प्रकार हमारी मां हमें बचपन से बड़े होते तक हमारा ध्यान रखकर हमे सहारा देने के साथ साथ सफल जीवन जीने की प्रेरणा देती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हमे अपनी माताजी के साथ या उनकी स्मृति में अपने घर आंगन, बगीचा व खेत में पौधरोपण करना है। उन्होंने कहा कि आज शहर को विकसित करने वृक्ष अंधाधुध काटे जा रहे है, लेकिन उस मात्रा में पेड़ लगाया नहीं जा रहा है, जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधा लगाना अत्यंत जरूरी हो गया है। पौधे लगाने के साथ साथ उसका संरक्षण करना बहुत आवश्यक है, क्योंकि देख रेख करने से ही पौधे वृक्ष का रूप लेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने बच्चों की परवरीश कर उन्हें बड़ा करते है, उसी प्रकार हमें पौधे की देख रेख कर बड़ा करना है, तभी वृक्षारोपण की सार्थकता होगी।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जाता है, पूर्व वर्षो में लगाये गये पौधों में अधिकांश पौधे वृक्ष का रूप ले रहे है। इस वर्ष भी निगम द्वारा पौधरोपण अभियान शुरू किया गया और 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्रों में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिसके तहत मुक्तिधाम, स्कूल, कालोनी, मेन रोड सड़क के किनारे, शासकीय कार्यालय, खुले स्थानों में, शासकीय रिक्त भूमि में अब तक लगभग 27 सौ पौधे लगाये जा चुके है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डे, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी व कर्मचारियों ने इस वर्ष विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोण अभियान जन सहयोग के बिना अधुरा है, जिसके लिये समाजसेवी, समाजिक संस्थाओं व व्यापारिक संगठनों से वृक्षारोपण अभियान में जुडने, पौधे लगाने एवं शहर व अपने अपने प्रतिष्ठान के सामने के पौधो की सुरक्षित रखने अपील की गयी है। वे लोग भी इस अभियान में जुडकर वृक्षारोपण कर रहे है। उन्होंने एक वृक्ष अपनी मां के नाम अभियान में जुड़ शहर में हरियाली लाने अपनी मां के साथ या माता जी की स्मृति में पौधरोपण करने अपील की है।

Comments (0)
Add Comment