एक और परीक्षा विवादों में घिरी

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

www.nationalert.in

रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा विवादों में घिर गई है। हिन्दी पेपर के सेट ए और डी में प्रश्नों के क्रम सही नहीं होने का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थी बोनस अंक की मांग कर रहे हैं।

व्यापम ने रविवार को यह परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा मिडिल स्कूल के शिक्षक पात्रता जानने ली गई थी। सेट ए और डी में प्रश्न क्रमांक 55, 56, 57 को लेकर विवाद की स्थिति बताई गई है। इनमें पहले प्रश्न पूछ लिए गए थे जबकि गद्यांश बाद में लिखा गया था।

कई परीक्षार्थियों ने गद्यांश को पढ़े बिना ही प्रश्नों को हल करने का प्रयास किया। यह गलती दूसरी पाली के प्रश्न में नजर आई थी। परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट में उत्तर भरने होते हैं जिसमें एक बार गोला लगाने के बाद बदलाव नहीं किया जा सकता।

प्रश्नपत्र की समाप्ति के बाहर निकले परीक्षार्थियों ने जब इस पर गौर किया तो उन्होंने व्यापम से संज्ञान लेने की अपील की है। दरअसल इस परीक्षा में जो परीक्षार्थी सफल नहीं हो पाएंगे उन्हें शिक्षक भर्ती परीक्षा की आने वाली परीक्षा में बैठने की पात्रता नहीं होगी इस कारण परीक्षार्थी बोनस अंक मांग रहे हैं।

tetvyapam
Comments (0)
Add Comment